Code कर रहा था मैं,
Unhandled exception आ गई,
Documentation पढ रहा था मैं,
Exception की जङ समझ में आ गई।
कई देर से खोया था उसी में,
पहले पढ लेता तो अच्छा रहता,
फ़िर compiler भी कहता,
Boss आपने नहीं फैलाया रायता।
Compiler एक दम से लगने लगा दोस्त,
इसके हाँ करने की ज़रूरत थी most,
ना कह-कह कर कर रहा था ghost,
क्या पता इसे समय की cost.
ख़ैर छोङो इसकी भी गलती नहीं,
हमारी भाषा ये समझता नहीं,
Obvious errors को ठीक करता नहीं,
हमारी मजबूरियों को ये समझता नहीं।
बनना चाहते हो इसके दोस्त,
तो code करते वक्त focus करो most.
Subscribe to my posts
Stay updated with my posts via Email or Atom